CG Prime News@दुर्ग.The 85th batch of CISF held its passing out ceremony in Utai Durg केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 85 वें आरक्षक जीडी (CISF Constable GD) बैच का शनिवार को आरटीसी उतई में दीक्षांत समारोह हुआ। इस दौरान देश के जोशीले फौजियों ने अद्भुत साहस, वीरता, शौर्य और अनुशासन के बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। साथ ही मरते दम तक देश की रक्षा करने का शपथ लिया। 85वें बैच आरक्षक/जीडी के बुनियादी कोर्स का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 2000 से अधिक सैनिकों का दीक्षान्त हुआ। Central Industrial Security Force

देश की मरते दम तक रक्षा का संकल्प, उतई में CISF के 85 वें बैच का हुआ दीक्षांत समारोह
डेमोस्ट्रेशन रहे आकर्षण का केंद्र
43 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान, प्रशिक्षणार्थियों को सामान्य सुरक्षा प्रशिक्षण के अतिरिक्त परमाणु ऊर्जा केन्द्रो, अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्रो, हवाई अड्डो, मेट्रो रेलवे जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा से संबंधित गहन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस दीक्षान्त समारोह का मुख्य आकर्षण प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता एवं सुरक्षा कौशल पर आधारित उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए विभिन्न डेमोस्ट्रेशन रहे। जिनकी प्रस्तुति ने समारोह में उपस्थित दर्शकों को हतप्रभ और मंत्रमुग्ध कर दिया।
परेड की सलामी ली
इन डेमो में साईलेन्ट ड्रील, मलखम्भ, एवं वैपन टैक्टिक्स आदि पर आधारित डेमो शामिल हैं। दीक्षान्त परेड में कुल 2063 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व आरक्षक/जीडी आर्यन शर्मा ने किया। समारोह की मुख्य अतिथि नीलिमा रानी सिंह, महानिरीक्षक, मध्य क्षेत्र मुख्यालय, भिलाई ने परेड की सलामी ली। क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र आरटीसी भिलाई के उपमहानिरीक्षक/प्राचार्य रोहित कटियार ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
43 सप्ताह का दिया गया प्रशिक्षण
उपमहानिरीक्षक रोहित कटियार ने कोर्स रिपोर्ट में बताया कि इस बैच में विभिन्न राज्यों से आए 2063 प्रशिक्षणार्थियों को 43 सप्ताह का कठिन व समग्र प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान औद्योगिक एवं आंतरिक सुरक्षा के अलावा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता, मानव अधिकार फील्ड क्राफ्ट, अनआर्ड कौम्बँट, ड्रोन प्रशिक्षण, विभिन्न आधुनिक हथियारों का सम्पूर्ण एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
दायित्वों के निर्वहन करने की दी प्रेरणा
दीक्षान्त समारोह की मुख्य नीलिमा रानी सिंह, महानिरीक्षक, मध्य क्षेत्र मुख्यालय, भिलाई ने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्र की बदलती परिस्थितियों व आवश्यकताओं के अनुसार स्वयं को सुरक्षा दायित्वों का निर्वहन करने कें लिये सदैव तैयार रखने का आह्वान किया। उन प्रशिक्षणार्थियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, निष्पक्षता एवं पूर्ण समर्पण भाव से करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जैसे अत्यंत विशिष्ट बल के माध्यम से राष्ट्र सेवा का अवसर प्राप्त करने पर सभी प्रशिक्षणार्थियो को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की।
इन्हें मिली ट्रॉफी
इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों आरक्षक/जीडी -आर्यन शर्मा को आलराउंड बेस्ट ट्राफी प्रदान की गई। आरक्षक/जीडी शाहिद रहमान कुमार को आंतरिक विषयों में बेस्ट ट्राफी प्रदान की गई। आरक्षक/जीडी सूरज कुमार को आउटडोर विषयों में बेस्ट ट्राफी प्रदान की गई। आरक्षक/जीडी तोपेश अम्बुले को चांदमारी (फायरिंग) में बेस्ट ट्राफी प्रदान की गई।
