समाधान योजना से मिलेगी बड़ी राहत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के निष्क्रिय बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने समाधान योजना लागू की है। इस योजना के माध्यम से वर्षों से लंबित बिजली बिल बकाया का भुगतान आसान बनाया गया है। योजना का लाभ लेकर निष्क्रिय उपभोक्ता न केवल अपना बकाया जमा कर सकेंगे, बल्कि अपनी संपत्ति में नया बिजली कनेक्शन भी प्राप्त कर पाएंगे।
निष्क्रिय उपभोक्ताओं की संख्या और बकाया राशि
पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अनुसार प्रदेश में 2 लाख 76 हजार से अधिक निष्क्रिय उपभोक्ता हैं, जिन पर करीब 175 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। डीआरए (ड्यूज रिकवरी एक्ट) के तहत पहले नोटिस, फिर कनेक्शन विच्छेदन और अंततः मीटर हटाने की कार्रवाई की जाती है। कई मामलों में उपभोक्ता की मृत्यु या प्रॉपर्टी बिकने के कारण नए कनेक्शन में भी बाधा आती है।
मीटर रीडरों की अहम भूमिका
समाधान योजना के तहत अधिकृत मीटर रीडर निष्क्रिय उपभोक्ताओं से संपर्क कर बकाया राशि जमा कराने में सहयोग करेंगे। वितरण केंद्र उन्हें प्रमाणिक सूची उपलब्ध कराएंगे। नियमित मीटर रीडिंग के बाद हर माह 15 तारीख से मीटर रीडर बकायादार उपभोक्ताओं से संपर्क करेंगे और बिल संबंधी त्रुटियों को दस्तावेज़ों के आधार पर सुधार कराने में मदद करेंगे।
प्रोत्साहन राशि और पारदर्शी प्रक्रिया
निष्क्रिय उपभोक्ताओं से वसूल की गई राशि पर मीटर रीडरों को 10 से 15 प्रतिशत तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कार्यपालन अभियंता (संचारण-संधारण-शहर) द्वारा सिस्टम जनरेटेड रिपोर्ट के आधार पर भुगतान किया जाएगा। प्रोत्साहन देयक में सीआरए नंबर, तिथि, पेज नंबर का सत्यापन अनिवार्य होगा। मीटर रीडर को विभाग द्वारा जारी परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य किया गया है।