भिलाई. थाना जामुल क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। चोरी करने वाले दो आरोपियों और चोरी की संपत्ति गिरवी रखने वाले एक ज्वेलरी संचालक को गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात यह रही कि मुख्य आरोपी प्रार्थी का सगा छोटा भाई निकला। पुलिस ने सोने का नेकलेस, मंगलसूत्र, बच्चे का चेन कीमत 1.80 लाख और 70 हजार रुपये नगद बरामद किए।
ऐसे हुई थी चोरी
जामुल टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रार्थी सन्नी साहू ने 14 दिसंबर को थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 6 दिसंबर को वह बाहर गया हुआ था और उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसका साला सुरेश साहू घर आया। पत्नी के बाजार जाने के बाद मौके का फायदा उठाकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी कुल 2.50 लाख रुपये चोरी कर लिए गए।
यह भी पढ़ेः रायपुर में एमडीएमए, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने संदेही सुरेश साहू को 16 दिसंबर को जामुल से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथी खिलेश्वर देशमुख के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने चोरी के सोने के जेवरात पावर हाउस क्षेत्र स्थित ज्वेलर्स सतीश ठोसर के यहां गिरवी रखे थे। नगदी रकम जुए में हारने की बात सामने आई है।