Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » भिलाई में स्पा की आड़ में देह व्यापार, 2 संचालक, 4 ग्राहक गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार

भिलाई में स्पा की आड़ में देह व्यापार, 2 संचालक, 4 ग्राहक गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@भिलाई. स्मृति नगर चौकी अंतर्गत संचालित लोरेंज़ो स्पा और ली वेलनेस स्पा के संचालक धनेश्वर सेन , मैनेजर पवन पांडे और 4 ग्राहकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा धारा 3,4,5,7 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। हालांकि कोर्ट ने पुलिस पर नाराजगी जाहिर की। कोर्ट का कहना था कि ग्राहकों को पुलिस स्टेशन से ही कार्रवाई कर छोडऩा देना था। जबकि पुलिस ने भी अपना तर्क रखा।

लड़कियों से कराया जा रहा था अनैतिक कार्य

चौकी प्रभारी गुरविंदर सिद्धु ने बताया कि स्पा सेंटर के लोरेंजो स्पा एवं ली वेलनेस स्पा सेंटर के संचालकों स्पा में मसाज के नाम पर लड़कियों से देह व्यापार करवा रहे थे। एएसपी पद्मश्राी तंवर के निर्देशन में डीएसपी भारती मरकाम के नेतृत्व में महिला थाना एवं स्मृतिनगर की टीम गठित कर पॉइंटर नियुक्त किए। उसकी निशानदेही पर लोरेंज स्पा और ली वेलनेस स्पा में दबिश दी।

मौके पर ली वेलनेस स्पा के संचालक सुपेला निवासी धनेश्वर सेन एवं लोरेंजो स्पा के मैनेजर भिलाई तीन निवासी पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया। दोनों स्पा में संगठित रूप से बाहर की महिलाओं से देह व्यापार करा रहे थे। मौके से आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम एवं ग्राहकों के विवरण से संबंधित रजिस्टर और अन्य सामग्री जब्त किया गया।

आपत्तिजनक हालत में मिले

लोरेंजो स्पा के रूम में आरोपी नेहरु नगर निवासी गौरव कोठारी पिता किशोरी लाल कोठारी, प्रगति नगर रचित दास पिता प्रदीप कुमार दास को आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। इसी प्रकार ली वेलनेस स्पा के कमरे से ग्राहक संतोष कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद, सुपेला अब्बास अली पिता हुकुम मियां को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।

You may also like