प्रतियोगिता का उद्घाटन
दुर्ग, 15 दिसंबर 2025।
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा आयोजित पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ लॉन टेनिस कॉम्प्लेक्स, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया। प्रतियोगिता में कंपनी के विभिन्न रीजन की 5 टीमें भाग ले रही हैं।
प्रमुख अतिथि और शुभकामनाएं
प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव एच.के. मेश्राम ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के.एस. मनोटिया, एम.एस. चौहान, पी.वी. सजीव, ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार प्राप्त उपमहाप्रबंधक क्रीड़ा राजेन्द्र प्रसाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
पहले दिन के मुकाबले
टीम इवेंट ग्रुप बी में रायपुर सेंट्रल ने बिलासपुर को 2-0 से हराया। ग्रुप ए के सेमीफाइनल में कोरबा वेस्ट ने रायपुर रीजन को 2-0 से हराया। वहीं, दुर्ग रीजन ने रायपुर सेंट्रल को 2-0 से पराजित किया। पहले दिन के मुकाबले दर्शकों के लिए रोमांचक रहे। टीम इवेंट का फाइनल मैच दुर्ग रीजन और कोरबा वेस्ट के बीच खेला जाएगा।
आयोजन का उद्देश्य
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से कर्मचारियों में टीम भावना, आपसी सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। खेल मैदान में हर खिलाड़ी विजेता है, चाहे वह ट्रॉफी जीतता हो या अनुभव।