PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर गरमाई सियासत, डिप्टी CM बोले – कांग्रेस और RJD दिवालिया हो चुके हैं… इधर CM व वित्त मंत्री भी भड़के

रायपुर। Chhattisgarh Politics: बिहार में महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस-RJD के मंच से एक व्यक्ति ने PM मोदी के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद देशभर में सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस को जमकर घेरा है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बिहार के दरभंगा में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गवासी पूजनीय माताजी के लिए जिस प्रकार से कांग्रेस और RJD के नेताओं ने सार्वजनिक मंच से अपशब्दों और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, वह न केवल शर्मनाक है, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है।

140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान

बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आलोचना की है। साय ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी केवल एक व्यक्ति पर आघात नहीं है, यह पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट है।

प्रधानमंत्री का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। एक साधारण परिवार से निकलकर, माँ के संघर्षों और संस्कारों से गढ़ा पुत्र आज राष्ट्र सेवा में पूरी निष्ठा से समर्पित है और विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री जी का अपमान वास्तव में 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान है। बिहार की जनता निश्चित ही इस तरह की ओछी और नकारात्मक राजनीति को नकारेगी और लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साधा निशाना

इसके साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी कांग्रेस और RJD पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह समर्पित होकर देश की सेवा कर रहे हैं। जब-जब विपक्ष अपने खराब शब्दों का प्रयोग करता है, तब राष्ट्र विरोधी विपक्षी ताकतों के खिलाफ जनता जवाब देती है। अगर PM मोदी के बारे में नकारात्मक बातें कही है, तो जनता मजबूती के साथ मोदी के साथ खड़ी रहेगी और करारा जवाब देगी।

राजनीति का स्तर गिराने वाले राहुल गांधी

वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने भी मामले में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की उपस्थिति में ये होना बहुत दुखद है। राहुल गांधी को इतिहास माफ नहीं करेगा। तेजस्वी यादव के दूध के दांत टूटे नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक मर्यादा भूल गई है। भाषण की जगह में गाली गलौज कर रही है। राजनीति का स्तर गिराने वाले राहुल गांधी हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, बिहार के दरभंगा जिले में महागठबंधन INDIA ने वोटर अधिकार यात्रा आयोजित की थी। इसी दौरान कांग्रेस-RJD के मंच से एक व्यक्ति ने पीएम के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसके बाद से देशभर में राजनीति तेज हो गई है। NDA गुट के सभी नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत INDIA की वोटर अधिकार यात्रा पर हमलावर हैं, जबकि महागठबंधन के नेता इस घटना को गहरी साजिश बताते हुए राहुल गांधी का बचाव करने में लगे हैं।

बता दें कि बिहार के दरभंगा में वोट अधिकार यात्रा के दौरान PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। दरभंगा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक का नाम रिजवी उर्फ राजा है।