Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » PM मोदी के मन की बात, स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश

PM मोदी के मन की बात, स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों संग ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 129वीं कड़ी का श्रवण

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. The 129th episode of PM Modi’s Mann Ki Baat मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu dev sai) ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात की 129वीं कड़ी का श्रवण किया। सीएम साय ने कहा कि वर्ष के अंतिम ‘मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाने, देश में निर्मित उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और बिना चिकित्सकीय परामर्श के एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से बचने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर राष्ट्र को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री निरंतर जनभागीदारी, नवाचार, आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य जागरूकता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सशक्त बनाते हैं।

CG PRIME NEWS

PM मोदी के मन की बात, स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश

पीएम (PM) ने 2025 को उपलब्धियों का साल बताया

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2025 को भारत के लिए उपलब्धियों से भरा गौरवशाली वर्ष बताया। उन्होंने देश की सुरक्षा, खेल, विज्ञान एवं अंतरिक्ष अनुसंधान, पर्यावरण संरक्षण, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में हुई ऐतिहासिक सफलताओं का उल्लेख किया। उन्होंने खिलाडिय़ों और पैरा-एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और युवाओं के नवाचारों और ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन जैसे मंचों की सकारात्मक भूमिका को भी रेखांकित किया।

मणिपुर के युवा मोइरांगथेम की सराहना की

मन की बात में प्रधानमंत्री ने मणिपुर के युवा मोइरांगथेम सेठ के सौर ऊर्जा से जुड़े प्रयासों की सराहना करते हुए ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उल्लेख किया। साथ ही ओडिशा की स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि के योगदान को नमन करते हुए उन्होंने समाज सेवा और त्याग के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आईसीएमआर की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने एंटीबायोटिक दवाओं के अनियंत्रित उपयोग पर चिंता व्यक्त की और नागरिकों से चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही दवा लेने की अपील की।

मन की बात देश को जोडऩे वाली

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने ‘फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाने का संदेश देते हुए सभी देशवासियों को वर्ष 2026 के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सीएम साय ने कहा कि ‘मन की बात देश को जोडऩे वाला और सकारात्मक ऊर्जा देने वाला कार्यक्रम है। जिसकी प्रत्येक कड़ी प्रेरणा, जागरूकता और जनभागीदारी की नई भावना का संचार करती है। जिसका सभी नागरिकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित थे।

ad

You may also like