PM Modi Vantara Visit: जंगल के ‘राजा’ के बीच पीएम मोदी, शेर के बच्चे को गोद में उठाकर पिलाया दूध, Viral हो रहा VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वंतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र के उद्घाटन के बाद उसका दौरा भी किया है। वनतारा में दो हजार से अधिक प्रजातियों और डेढ़ लाख से ज्यादा रेस्क्यू किए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है। पीएम मोदी के वनतारा में बिताए हुए समय का एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने शेर के बच्चों को दूध पिलाया, हाथियों को केला खिलाया और चिंपांजी के साथ समय बिताया। पीएम के इस अंदाज को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।

PM Modi Vantara Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने की तारीफ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी PM मोदी के इस अनोखे अंदाज की सराहना की है। उन्होंने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल में शेयर करते हुए लिखा कि गुजरात के वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू, रिहैबिलिटेशन और कंजर्वेशन सेंटर में शेर के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्यार और दुलार वाली यह वीडियो बहुत ही आत्मीय है। वनतारा देश का सबसे बड़ा वन्यजीव संरक्षण केंद्र है। यहां पर 2 हजार से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से अधिक लुप्तप्राय वन्यजीवों को आश्रय दिया गया है।

जानवरों के साथ खेलते दिखे मोदी

बता दें कि, वंतारा में 2,000 से अधिक प्रजातियां और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवर रहते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एशियाई शेर शावकों, सफेद शेर शावक, हिम तेंदुए शावक जो एक दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति है, कैराकल शावक समेत कई प्रजातियों के साथ खेलते भी दिखे। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस सफेद शेर के बच्चे को खाना खिलाया, उसका जन्म वंतारा में हुआ था, जब उसकी मां को बचाकर यहां लाया गया था। भारत में कभी बहुतायत में पाए जाने वाले कैराकल अब दुर्लभ होते जा रहे हैं। वंतारा में, कैराकल को उनके संरक्षण के लिए प्रजनन कार्यक्रम के तहत कैद में पाला जाता है और बाद में जंगल में छोड़ दिया जाता है।

अन्य लुप्तप्राय प्रजातियों से पीएम मोदी हुए रूबरू

प्रधानमंत्री ने इस दौरान एक ओकापी को थपथपाया, चिम्पांजी से भी रूबरू हुए, जिन्हें एक ऐसी सुविधा से बचाया गया था, जहां उन्हें पालतू जानवर के रूप में रखा गया था। ओरंगुटान को गले लगाया और प्यार से उनके साथ खेला, जिन्हें पहले एक भीड़भाड़ वाली सुविधा में रखा गया था। पीएम मोदी ने इस दौरान पानी के नीचे एक दरियाई घोड़े को करीब से देखा, मगरमच्छों को देखा, ज़ेबरा के बीच में सैर की, एक जिराफ और एक गैंडे के बच्चे को खाना खिलाया।