बलौदाबाजार | जिला संवाददाता
नववर्ष 2026 के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
गुंडा और निगरानी बदमाशों की कराई गई परेड
इसी क्रम में 30 दिसंबर 2025 को थाना सिटी कोतवाली, पलारी एवं चौकी करहीबाजार क्षेत्र अंतर्गत निवासरत गुंडा बदमाशों एवं निगरानी बदमाशों को थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित कराया गया। इस दौरान सभी बदमाशों की परेड ली गई।
शांति भंग करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
थाना सिटी कोतवाली में आयोजित बैठक के दौरान एसडीओपी बलौदाबाजार निधि नाग एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अजय झा द्वारा सभी उपस्थित गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को नववर्ष के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शासन के नियमों एवं कानून का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
कानून तोड़ने पर नहीं मिलेगी राहत
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से समझाया कि यदि किसी भी प्रकार की शिकायत, अवैधानिक गतिविधि अथवा शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अपराधियों पर निगरानी जारी
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने दो टूक कहा है कि जिले में अपराध और अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।