दुर्ग। पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत मोटरसाइकिल चोरी करने वाले व्यस्क आरोपी और दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर 5 चोरी वाहन बरामद किए हैं। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल व स्कूटी को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।
घटना का विवरण
दिनांक 04 जनवरी 2026 को प्रार्थी रवि कुमार देशलहरे ने सिकोलाभाठा से तिलोदा जा रहे समय अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 BW 7150 को तालाब किनारे खड़ा किया था, लेकिन लौटने पर वह गायब पाई गई। रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मुखबीर सूचना पर कार्रवाई
विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि बाजार चौक उतई में कुछ युवक चोरी वाहन बेचने की तैयारी कर रहे हैं। एसीसीयू एवं थाना उतई पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँच कर तीनों संदिग्धों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि:
-
दिनांक 04.01.2026 को बजाज पल्सर 150 क्रमांक CG 07 BW 7150 चोरी किया।
-
रायपुर के विभिन्न स्थानों से 03 सफेद स्कूटी और 01 होण्डा साईन मोटरसाइकिल चोरी की, जिसे पेट्रोल खत्म होने पर मरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया।
जप्त संपत्ति
बजाज पल्सर 150, क्रमांक CG 07 BW 7150, होण्डा साईन (ग्रे), 03 सफेद स्कूटी, कुल अनुमानित मूल्य: ₹1,55,000/-
कानूनी कार्रवाई
अपराध क्रमांक: 10/2026, धारा: 303(2), 3(5) बीएनएस, आरोपी: आशीष चतुर्वेदी उर्फ मोनू, उम्र 20 वर्ष, पिता महेन्द्र चतुर्वेदी, शक्ति नगर दुर्ग, दो अपचारी बालक भी गिरफ्तार
सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक महेश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह, आरक्षक ध्रुवनारायण चन्द्राकर, दिलीप सिदार, राजीव दुबे, महेश यादव, संजय मिश्रा और एसीसीयू टीम ने विशेष योगदान दिया।