दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे की अवैध तस्करी रोकने में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने ग्राम सेलूद धान मंडी के पास 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 412 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 3 मोबाइल और 1 मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 AL 4236 जब्त किया है।
घटना का विवरण
दिनांक 09 जनवरी 2026 को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि ग्राम सेलूद धान मंडी के पास कुछ लोग नशीली टेबलेट की अवैध बिक्री कर रहे हैं। सूचना के आधार पर एसीसीयू एवं थाना उतई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 3 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।

-
त्रिलोकी यादव के पास 2 पत्ता प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद।
-
चेमन विश्वकर्मा और हकीम खान के कब्जे से प्लास्टिक बैग में रखी 4 पत्ते, कुल 364 टेबलेट बरामद।
पूछताछ में पता चला कि ये टेबलेट रायपुर निवासी मोहम्मद कैश से खरीदी गई थीं, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया।
जप्त संपत्ति
-
प्रतिबंधित नशीली टेबलेट: 412 नग, मोबाइल: 3 नग, नगदी रकम: शामिल, वाहन: मोटर साइकिल CG 05 AL 4236, कुल अनुमानित मूल्य: ₹1,37,200/-
कानूनी कार्रवाई
अपराध क्रमांक: 11/2026
धारा: 22(ख), 8(सी) एनडीपीएस एक्ट
सभी आरोपी त्रिलोकी यादव, चेमन विश्वकर्मा, हकीम खान और मोहम्मद कैश को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक महेश ध्रुव, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, आरक्षक ध्रुवनारायण चन्द्राकर, दिलीप सिदार, राजीव दुबे, महेश यादव, टिकेन्द्र साहू और एसीसीयू टीम ने विशेष योगदान दिया।