Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » रोजगार सृजन योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन शुरू

रोजगार सृजन योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन शुरू

कुटीर उद्योग स्थापना के लिए मिलेगा बैंक ऋण, शहरी–ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार का अवसर

by cgprimenews.com
0 comments
धमतरी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली का दृश्य

दुर्ग: रोजगार के नए अवसर

छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (CMEGP) और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (CMEGP)

यह योजना राज्य शासन द्वारा संचालित है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को लाभ मिलेगा। सेवा क्षेत्र के लिए 1 लाख रुपये तक और विनिर्माण क्षेत्र के लिए 3 लाख रुपये तक बैंक ऋण प्रदान किया जाएगा। योजना में 35 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है, जबकि लाभार्थी को परियोजना लागत का 5 प्रतिशत स्वयं निवेश करना होगा।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)

केंद्र सरकार की इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के सभी वर्गों के लिए सेवा क्षेत्र में 20 लाख रुपये और विनिर्माण क्षेत्र में 50 लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में अजा/अजजा/ओबीसी को 35% और सामान्य वर्ग को 25% अनुदान, जबकि शहरी क्षेत्रों में क्रमशः 25% और 15% अनुदान दिया जाएगा। आवेदन PMEGP पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, स्थायी निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज, ग्राम पंचायत अनापत्ति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है।

संपर्क और मार्गदर्शन

इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया के लिए खादी ग्रामोद्योग शाखा, जिला पंचायत कार्यालय दुर्ग के सहायक संचालक या प्रभारी प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं।

You may also like