CG Prime News@दुर्ग. man running an online gambling operation in Patan has been arrested दुर्ग जिले की पाटन थाना पुलिस ने सट्टा लिखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी विरेंद्र देवांगन, उम्र 48 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 9 पाटन सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी द्वारा मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टा लिखकर अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा था।
रात्रि पेट्रोलिंग टीम ने दी दबिश
पाटन थाना पुलिस ने बताया कि 30 जनवरी को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान थाना पाटन क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 पाटन में सट्टा लिखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पाटन पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गई। आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई
मामले में अपराध क्रमांक 46/2026 धारा 5, 6(क), 7(ख) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी के कब्जे से 10 हजार कैश, एक मोबाइल और सट्टा-पट्टी बरामद किया गया। इस कार्रवाई में थाना पाटन निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक विक्रम नेताम, आरक्षक रमेश साहू की भूमिका रही।
दुर्ग पुलिस ने की लोगों से अपील
दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सट्टा, जुआ एवं अन्य अवैध गतिविधियों से दूर रहे। ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
