जशपुर। beating of a minor child: आज जब पूरे देश में बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जा रहा है, तब छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बेहद शर्मसार कर देने वाली घटना निकलकर सामने आई है। यहां एक बच्चे को पेड़ में रस्सी से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया है। इस तरह की करतूत करने वाले व्यक्ति ने करीब एक घंटे तक बच्चे को पेड़ से बांधे रखा, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही बच्चे के रिश्तेदार ने आकर छुड़वाया।
दरअसल, यह पूरा मामला जिले के पत्थलगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत पालीडीह का है। किसान करमु राम ने बच्चे पर छोटी-मोटी चोरी का आरोप लगाकर बच्चे की पहले खूब पिटाई की गई उसके बाद से पेड़ से बांध दिया गया। बच्चे पर आरोप लगाया गया है कि यह बच्चा खेत की कटाई कर मेड़ पतला कर देता है और मवेशियों के लिए रखे गए पुआल को जला देता है। इससे पालीडीह निवासी करमु राम मांझी को नुकसान हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
पेड़ में बंधे मासूम की तस्वीर किसी ग्रामीण ने ‘पंचायत विकास समिति’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे छुड़ाया। उन्होंने नुकसान भरपाई का वादा कर बच्चे को बचाया। घायल बच्चे को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल इस पूरे मामले पर पत्थलगांव पुलिस ने फ़ोटो की मदद से जांच कर रही है।
देखें वायरल तस्वीर

बाल सुरक्षा पर बड़ा सवाल
इस घटना ने बाल श्रम निषेध दिवस की भावना को ठेस पहुंचाई है। यह सवाल उठता है कि क्या बच्चों को समाज में वह सुरक्षा मिल पा रही है, जिसके वे हकदार हैं? क्या हम सच में बच्चों के अधिकारों को लेकर सजग हैं?

