भाटापारा। जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन की शिकायतों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से शुरू की गई “समाधान सेल” योजना एक बार फिर कारगर साबित हुई है। समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर भाटापारा शहर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो शराब कोचियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
समाधान सेल हेल्पलाइन से मिली अहम सूचना
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में संचालित समाधान सेल के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटापारा शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी। सूचना की तस्दीक के बाद थाना भाटापारा शहर पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई की।

दो अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी
दिनांक 09 जनवरी 2026 को पुलिस टीम द्वारा भाटापारा शहर के आईटीआई के पास हथनीपारा वार्ड एवं रेलवे फाटक के पास सिद्ध बाबा रोड में घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया।
62 पाव देशी मसाला शराब जप्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अलग-अलग मामलों में कुल ₹6200 कीमत मूल्य की 62 पाव देशी मसाला शराब जप्त की है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है—
-
संजय पात्रे उर्फ संजू (18 वर्ष), निवासी ग्राम गोढी, थाना भाटापारा ग्रामीण
-
सोनू यदू (18 वर्ष), निवासी ग्राम तरेंगा, थाना भाटापारा ग्रामीण
समाधान सेल की लगातार सफलता
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना अथवा आपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से अवश्य साझा करें। समाधान सेल के जरिए अपराधियों की धरपकड़ में लगातार सफलता मिल रही है।