Friday, January 9, 2026
Home » Blog » पुरानी भिलाई पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी पकड़ा

पुरानी भिलाई पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी पकड़ा

मड़ई घूमने की शौक पूरी करने के लिए आरोपी ने की थी चोरी

by cgprimenews.com
0 comments
सशक्त ऐप की मदद से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते पुरानी भिलाई पुलिस अधिकारी

भिलाई।पुरानी भिलाई पुलिस ने सशक्त ऐप की मदद से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद किया। यह कार्रवाई दिनांक 08 जनवरी 2026 को की गई। आरोपी गजेन्द्र पटेल (35 वर्ष), निवासी नूतन चौक भिलाई-03, ने मड़ई घूमने की शौक पूरी करने के लिए मकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी की थी।

घटना का विवरण

दिनांक 02 जनवरी 2026 को प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल सीजी 07 बीवाय 9227 ग्लैमर ब्लैक कलर उनके मकान के सामने खड़ी थी, लेकिन दोपहर करीब 03:30 बजे वापस आने पर मोटरसाइकिल गायब थी। इस पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 02/2026, धारा 303(2) बीएनए स के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

सशक्त ऐप से मिली सूचना

चोरी की मोटरसाइकिल का पता तलाशने के दौरान पुलिस को सशक्त ऐप से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल आरोपी गजेन्द्र पटेल के साथ गाँव-गाँव में मड़ई मेला में घूमते देखा गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया।

मोटरसाइकिल जब्त और आरोपी गिरफ्तार

भिलाई-03 रेलवे स्टेशन के पास पार्क की गई मोटरसाइकिल को गवाहों की उपस्थिति में बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपये बताई गई है। आरोपी गजेन्द्र पटेल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस की भूमिका

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज, सउनि मनोज यादव, आरक्षक संजय मनहरे और बंटी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर खड़े करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सशक्त ऐप या नजदीकी पुलिस थाने में दें।

ad

You may also like