Home » Blog » कुख्यात नक्सली हिड़मा गिरफ्तार, AK-47 राइफल और हथियारों के जखीरा के साथ पुलिस ने दबोचा

कुख्यात नक्सली हिड़मा गिरफ्तार, AK-47 राइफल और हथियारों के जखीरा के साथ पुलिस ने दबोचा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@जगदलपुर. ओडिशा पुलिस ने कुख्यात नक्सली हिड़मा ( Maoist hidma) को गिरफ्तार किया है। ओडिशा की कोरापुट पुलिस ने एसीएम (ACM) कैडर के कुंजम हिड़मा उर्फ मोहन को गिरफ्तार किया है। उस पर चार लाख रुपये का इनाम था। कुंजम हिड़मा कोरापुट और मलकानगिरी जिलों की माओवादी हिंसाओं में शामिल रहा है। इसके अलावा इसने छत्तीसगढ़ में भी हिंसाओं को अंजाम दिया है। हिड़मा के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। कुंजम हिड़मा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में उसुर थाना क्षेत्र के जनगुड़ा का रहने वाला है।

मिली थी खुफिया जानकारी

सुरक्षाबलों को ओडिशा में बोईपारीगुडा पुलिस स्टेशन के पेटगुड़ा गांव के पास वन क्षेत्र में माओवादियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नेतृत्व में पुलिस और डीवीएफ बलों ने संयुक्त अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह पहाड़ी पर माओवादियों के एक समूह को डेरा डालते हुए देखा। सुरक्षाबलों ने बहादुरी दिखाते हुए कुंजम हिड़मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक एके-47 राइफल, 35 राउंड गोला-बारूद, 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक), बारूद, रेडियो, चाकू और माओवादी साहित्य मिला है।

पुलिस को सेंट्रल कमेटी मेंबर की तलाश

सुरक्षाबलों को अब सबसे बड़े नक्सलियों की तलाश है। इनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर माड़वी हिड़मा (Madvi Hidma), अभय, संग्राम, कोसा, चंद्रन्ना, गणेश उइके, सुधाकर, गुडसा उसेंडी, सुजातक्का, प्रयाग सहित अन्य शामिल हैं। बसवराजू को ही माड़वी हिड़मा का गुरू माना जाता है। छत्तीसगढ़ के बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने भी नक्सलियों के लिए चेतावनी जारी की है और कहा है कि सभी नक्सली सरेंडर कर दें। वरना बसवाराजू से भी भयानक अंत हो जाएगा।

10 करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू मारा गया

नक्सलियों पर सबसे बड़े हमलों में से एक में सुरक्षाबलों ने 21 मई को छत्तीसगढ़ में बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव बसवराजू और 26 अन्य नक्सलियों को मार गिराया था। बसवराजू पर तीन राज्यों में कुल 10 करोड़ रुपये का इनाम था। अभियान के दौरान राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवानों की शहादत भी हुई थी। सभी नक्सलियों के शव बरामद हो गए थे।

ad

You may also like