पति और देवर के साथ बहन से मिलने बिलासपुर गई थी
अकलतरा (जांजगीर-चांपा)। अकलतरा थाना अंतर्गत शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुए एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय नवविवाहिता पूजा केवट पति राहुल साहू की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उसका पति राहुल साहू और देवर प्रकाश साहू घायल हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। (Newly married woman dies in Akaltara road accident, husband and brother-in-law injured)
यह भी पढ़ेः 10वीं के तीन छात्रों ने 11वीं के छात्र को जमकर पीटा, कान फटा, दांत टूटे, आंख-चेहरा सूजा… ICU में भर्ती
थाना अकलतरा पुलिस ने बताया कि करीब एक साल पहले पूजा केवट ने राहुल साहू से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से वह अपने मायके नहीं गई थी। 9 अगस्त को पूजा अपने पति राहुल और देवर प्रकाश के साथ बिलासपुर गई, जहां उसने अपनी बहन से मुलाकात की। शाम को वे प्रकाश के बिलासपुर स्थित घर पहुंचे और रात में मोटरसाइकिल CG 22 V 6327 से अकलतरा लौट रहे थे।
अकलतरा ओवर ब्रिज के पास हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि देर रात 12 से 1 बजे के बीच जैसे ही वे अकलतरा ओवरब्रिज के पास पहुंचे, सामने अचानक ब्रेक लगाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में पूजा के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि राहुल और प्रकाश को भी चोटें आईं। गिरने के तुरंत बाद पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सिर में गंभीर चोट, हेलमेट पहना होता तो बच सकती था जान
घायलों को अकलतरा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर द्वारा जारी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण सड़क दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट आना बताया गया है। एसएसपी विजय पांडेय ने वैज्ञानिक अधिकारी की मौजूदगी में घटना स्थल का निरीक्षण कराया। हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।



