राजनांदगांव: नववर्ष 2026 के मद्देनज़र जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजनांदगांव पुलिस ने व्यापक और हाई-टेक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले को सेक्टरों में बांटकर हर सेक्टर का प्रभारी राजपत्रित अधिकारियों को बनाया गया है।
सख्त और व्यापक निगरानी:
जिले में 9 राजपत्रित अधिकारी, 20 निरीक्षक और लगभग 600 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। ढाबों, होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष टीमों द्वारा अवैध शराब सेवन, हुड़दंग और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और पर्यटन स्थलों पर ड्रोन कैमरों और आधुनिक तकनीकी संसाधनों से सतत निगरानी सुनिश्चित की गई है।
यातायात और आपात स्थिति:
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु 60 पुलिस कर्मियों की विशेष यातायात टीम सक्रिय है। शराब पीकर वाहन चलाने, काली फिल्म वाले वाहनों और नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल के सहयोग से 50 पुलिस कर्मियों को CPR और फर्स्ट ऐड प्रशिक्षण दिया गया है।
जनसहभागिता और हेल्पलाइन:
सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस सहायता केंद्र और हेल्पलाइन नंबर 9479246435 जारी किए गए हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
राजनांदगांव पुलिस का संदेश है: “ज़ीरो घटना – ज़ीरो दुर्घटना”, ताकि नववर्ष 2026 शांतिपूर्ण, सुरक्षित और उल्लासपूर्ण हो।