सड़क सुरक्षा अभियान
दुर्ग | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत शासकीय संस्थानों, बैंक परिसरों, स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित बैनर, पोस्टर और जागरूकता सामग्री प्रदर्शित की जा रही है।
सुरक्षा संदेश और नियम पालन
इन बैनरों और पोस्टरों में नागरिकों को ड्रिंक एंड ड्राइव न करने, रैश ड्राइविंग से बचने, मालवाहक वाहनों में सुरक्षित यात्रा, दोपहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठने वाले यात्रियों द्वारा हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे संदेश दिए जा रहे हैं।
सृजनात्मक और प्रेरक पहल
सड़क सुरक्षा से जुड़ी कविताओं, स्लोगनों और संदेशात्मक पोस्टरों के माध्यम से आम नागरिकों को सरल, प्रभावी और रचनात्मक तरीके से यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इससे नागरिक न केवल अपनी सुरक्षा बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के प्रति भी अधिक संवेदनशील बन सकें।
सड़क दुर्घटनाओं पर नजर
सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों के अनुसार, कुल दुर्घटनाओं में लगभग 78.7 प्रतिशत हादसे चालकों की त्रुटियों के कारण होते हैं। इन त्रुटियों में शराब या मादक पदार्थ सेवन, मोबाइल का उपयोग, अधिक सवारी, गति सीमा का उल्लंघन और थकान में वाहन चलाना प्रमुख हैं। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यह जागरूकता अभियान नागरिकों को इन खतरों से सचेत करने और सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
