Home » Blog » नैला रोड चोरी मामला: शटर तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नैला रोड चोरी मामला: शटर तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रात्रि गश्त की सतर्कता से चौकी नैला पुलिस को मिली सफलता, चोरी का सामान बरामद

by cgprimenews.com
0 comments
नैला रोड किराना दुकान चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी

जांजगीर। नैला रोड स्थित महावीर किराना स्टोर्स में शटर तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में चौकी नैला पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान सक्रियता और तत्परता से आरोपी को मौके के आसपास से दबोच लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सिगरेट, गुटखा व अन्य सामान बरामद किया गया है।

घटना का विवरण

दिनांक 06 जनवरी 2026 की रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नैला रोड स्थित महावीर किराना स्टोर्स का शटर उठाकर दुकान से नगद रकम एवं सामान चोरी कर लिया गया। पीड़ित दुकानदार की रिपोर्ट पर चौकी नैला में अपराध क्रमांक 29/26 धारा 331(4), 305(a) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

रात्रि गश्त से मिली अहम सूचना

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में चोरी गए माल व अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान थाना जांजगीर के रात्रि गश्त अधिकारी से सूचना मिली कि कुछ लोग देर रात टोली बनाकर दुकानों के शटर का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को मौके से पकड़ लिया।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि घटना दिनांक की रात उसने अपने साथियों के साथ मिलकर महावीर किराना स्टोर्स का शटर उठाकर सिगरेट के डिब्बे, डियो और नगद रकम चोरी की थी, जिसे आपस में बांट लिया गया। चोरी का सामान बरामद कर मुख्य आरोपी स्वतंत्र यादव को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

कानूनी कार्रवाई

मुख्य आरोपी स्वतंत्र यादव पिता शांति लाल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी बीटीआई चौक जांजगीर के विरुद्ध बीएनएस की संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में एक विधि से संघर्षरत बालक की संलिप्तता भी पाई गई है, जिस पर पृथक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी नैला उप निरीक्षक भवानी सिंह, सहायक उप निरीक्षक शेख सफीक खान, प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप, आरक्षक डिकेश्वर साहू, जयप्रकाश टंडन, भुवनेश्वर पटेल, अश्वनी मार्बल तथा थाना जांजगीर के प्रधान आरक्षक राकेश राठौर एवं समस्त रात्रि गश्त पार्टी का विशेष योगदान रहा।

You may also like