CG Prime News@दुर्ग.Birthday celebration on the road in Bhilai, case registered दुर्ग जिले के भिलाई में एक बार फिर बीच सड़क बर्थ डे सेलिब्रेशन का मामला सामने आया है। इस बार नाबालिगों ने ट्रैफिक नियम को दरकिनार करते हुए कटार से बर्थ डे केक काटा। नाबालिग यही नहीं रूके, उन्होंने जमकर आतिशबाजी भी की। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। इस मामले में नाबालिगों की पहचान कर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला छावनी थाना इलाके के कैम्प-02 भिलाई स्थित बैकुण्ठ धाम तालाब के पास का है।

भिलाई में बीच सड़क नाबालिग ने कटार से काटा बर्थ डे केक, केस दर्ज

पुलिस के संज्ञान में आया
छावनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो 9 जनवरी को पुलिस के संज्ञान में आया। वीडियो में दिख रहा है कि, घटना 8 जनवरी 2026 की रात करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर चाकू और कटार के साथ केक काटने और आतिशबाजी करने वाले ज्यादातर युवक नाबालिग हैं।
मामला दर्ज कर लिया गया
छावनी सीएसपी प्रशांत पैकरा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। वे नाबालिग पाए गए हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी के सामाजिक पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नाबालिग होने के कारण कानून के तहत विधिवत कार्रवाई की जाएगी। मामले में आगे की जांच जारी है।
तालाब के पास रोका रास्ता
वीडियो के अनुसार कैम्प-02 क्षेत्र में बैकुण्ठ धाम तालाब के पास सार्वजनिक मार्ग पर वाहन खड़ा कर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान हथियारों का प्रदर्शन और पटाखों की आतिशबाजी की गई। वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर छावनी थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 126(2) एवं 191(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।