CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर निगम में कांग्रेस के एमआईसी मेंबर (MIC Member) ने आयुक्त पर समान विकास कार्य न करने का आरोप लगाकर मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को वे निगम आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर धरना दिया। एमआईसी मेंबर वर्मा ने बताया कि निगम में उनकी शहर सरकार है। वो उस शहर सरकार के एमआईसी के मेंबर हैं। जब से भाजपा की सरकार आई है वो अपने वार्ड में विकास के लिए तरस गए हैं। हालत यह है कि उनके वार्ड में उनकी डिमांड के बाद भी बोर तक नहीं किया जा रहा है। इससे वार्ड के लोग पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं।
रोक दिया बोर का काम
एमआईसी मेंबर लालचंद वर्मा ने कहा कि उन्होंने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और दुर्ग सांसद विजय बघेल के साथ-साथ निगम आयुक्त को आवेदन देकर उनके वार्ड में बोर कराने की मांग की थी, लेकिन वो आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वैशाली नगर विधायक के कहने पर कमिश्नर उनके वार्ड में कार्य नहीं करा रहे हैं, जबकि दूसरे वार्डों में बोर और अन्य विकास कार्य हो रहे हैं।
राशि नहीं मिल रही कांग्रेस पार्षदों को
लालचंद वर्मा ने कहा कि वार्ड के पार्षदों को संधारण कार्य कराने के लिए हर साल मूलभूत की राशि मंजूर की जाती है। उस राशि से पार्षद अपने अपने वार्ड में पुलिया, नाली, सड़क और भवन आदि के मरम्मत के कार्य के लिए आवेदन देते हैं। इस राशि को भी कांग्रेस पार्षदों को नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा जब से नए निगम आयुक्त राजीव पांडेय आए हैं वो कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में कोई कार्य नहीं करवा रहे हैं। यहां तक की वो महापौर तक की बात नहीं सुन रहे हैं।
एमआईसी (MIC) मेंबर ने ही धरने को किया अनसुना
एक तरफ जहां भिलाई के एमआईसी मेंबर लालचंद वर्मा धरने पर बैठे थे, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के साथी और एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी और लक्ष्मीपति राजू ने उनके धरने को इग्नोर कर दिया। वो कमिश्नर चैंबर तक गए, लालचंद को जमीन पर अकेले बैठा देखा, लेकिन उनका साथ नहीं दिया। दोनों पार्षद बाहर चले गए और फिर लौटकर भी नहीं आए।
