गेम के जरिए दोस्ती कर शादीशुदा महिला ने नाबालिग से बनाए शारीरिक संबंध, शादी की जताई इच्छा, फिर… हो गया ये कांड

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला को नाबालिग के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला जांजगीर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई को एक नाबालिग के परिजन ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका बेटा 28 जून से लापता है। आसपास के इलाकों में काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग लड़का जगदलपुर में है। तुरंत एक पुलिस टीम को रवाना किया गया, जहां से नाबालिग को बरामद कर लिया गया और उसके साथ रह रही 25 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया गया।

फ्री फायर गेम से बढ़ी नजदीकियां

पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वो फ्री फायर गेम खेलता था। फ्री फायर गेम खेलते-खेलते नाबालिग एक 25 साल की शादीशुदा महिला के संपर्क में आ गया। इस बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। दोनों इंस्टाग्राम पर बात करने लगे और फोन नंबर भी एक-दूसरे से शेयर किए।

बात इतनी आगे बढ़ी कि जून में महिला जांजगीर आई और नाबालिग के घर पहुंच गई। उसने नाबालिग के परिजनों के सामने शादी की बात कही। लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। परिजनों ने महिला से यह कहते हुए मना कर दिया कि लड़का अभी नाबालिग है। इसके बाद युवती लौट गई, लेकिन जाते-जाते नाबालिग को प्यार करने की बात कहकर गई।

महिला ने नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए

बताया जा रहा है कि कुछ दिन बाद नाबालिग लड़का बिना घरवालों को बताए 50 हजार रुपए लेकर घर से निकल गया और आरोपी युवती के पास जगदलपुर चला गया। इस दौरान महिला ने शादी का झांसा देकर नाबालिग को अपने साथ भागने पर मजबूर किया, और जगदलपुर में उसके साथ संबंध बनाए।

महिला ने कुबूल किया अपराध, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पुलिस पूछताछ में महिला ने माना कि उसने शादी का झांसा देकर नाबालिग से संबंध बनाए। जांजगीर-चांपा की सीएसपी कविता ठाकुर ने पुष्टि की कि महिला ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।