SP जितेंद्र शुक्ला की जगह विजय अग्रवाल संभालेंगे दुर्ग
भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन ने आज बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) का तबादला कर दिया है। इस तबादला सूची में दो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के नाम शामिल हैं। यह तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। शासन का यह निर्णय पुलिस व्यवस्था में सुधार और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देने की दृष्टि से लिया गया है।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दीपक कुमार झा को सरगुजा रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव रेंज का आईजी बनाया गया है। (Major police administrative reshuffle in Chhattisgarh: 20 IPS officers transferred, SPs of 9 districts changed)
इसी प्रकार, SP जितेन्द्र शुक्ला को पांचवीं बटालियन, जगदलपुर का सेनानी नियुक्त किया गया है। दुर्ग जिले के नये पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल होंगे। बालोद जिले की कमान अब योगेश पटेल को सौंपी गई है। सरगुजा जिले में राजेश अग्रवाल को एसपी बनाया गया है। वहीं, जांजगीर-चांपा में विजय पांडेय, बालौदा बाजार भाटापारा में भावना गुप्ता, और धमतरी जिले में सूरज सिंह परिहार को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एस.आर. भगत को पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। देखिए पूरी लिस्ट..!

