Thursday, January 8, 2026
Home » Blog » अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

राजनांदगांव पुलिस की साइबर सेल और डोंगरगढ़ थाना की संयुक्त कार्रवाई, महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश तक फैला नेटवर्क उजागर

by cgprimenews.com
0 comments
मुसराखुर्द अवैध शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस की हिरासत में ले जाते हुए।

राजनांदगांव।मुसराखुर्द अवैध शराब मामले में राजनांदगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध शराब सप्लाई गिरोह से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर सेल राजनांदगांव एवं थाना डोंगरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

संयुक्त रेड में पहले भी हो चुकी थी बड़ी बरामदगी

दिनांक 17 दिसंबर 2025 को प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर ग्राम मुसराखुर्द स्थित शीतला मंदिर के पास एक मकान में अवैध शराब भंडारण एवं बिक्री की साजिश का भंडाफोड़ किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में गठित टीम ने रेड कार्रवाई की थी।

62.64 बल्क लीटर शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

रेड के दौरान मौके से आरोपी बीरबल वर्मा एवं चन्द्रकांत उर्फ सोनू सेन को गिरफ्तार किया गया था। तलाशी में 62.64 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, 1860 नग फर्जी आबकारी स्टीकर, बिना नंबर टीवीएस जूपिटर मोपेड, मोबाइल फोन, औजार एवं नगद राशि बरामद की गई थी। जप्त मशरूका की अनुमानित कीमत करीब ₹1.38 लाख आंकी गई।

पूछताछ में खुला अंतर्राज्यीय नेटवर्क

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि अवैध शराब एवं फर्जी आबकारी स्टीकर की सप्लाई महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश से की जा रही थी। इस नेटवर्क में शामिल आरोपी अवधेश सिंह, निवासी बालाघाट (म.प्र.) को दिनांक 06 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन धाराओं में मामला दर्ज

प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59-क तथा बीएनएस की धारा 339, 336(3), 340(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

पुलिस का सख्त संदेश

राजनांदगांव पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे किसी भी अवैध नेटवर्क को बख्शा नहीं जाएगा।

ad

You may also like