दुर्ग। पुलिस के ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत मोहन नगर पुलिस ने प्रतिबंधित टैबलेट बिक्री करने वाले नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिससे इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। दिनांक 18 नवंबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे, धमधा नाका मोर्चा प्वाइंट के पास नियमित वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक वाहन की तलाशी ली, जिसमें डिक्की से सफेद पॉलीथिन बैग में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित टैबलेट , अल्फाजोलम और डायक्लोमिन ,मिलीं। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल फोन सहित प्रतिबंधित दवाएं जप्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अपराध क्रमांक 626/25, धारा 8, 22, 27(क) NDPS एक्ट के तहत जेल भेज दिया था। (Major police action in Operation Vishwas, two more accused arrested)
नागपुर कनेक्शन हुआ उजागर
जांच के दौरान मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस टीम नागपुर पहुंची और ईतवारी क्षेत्र में स्थित न्यू लाइफ मेडिकल के संचालक अशद नोमान से पूछताछ की। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह दुर्ग निवासी अपने साथी शुभम निर्मलकर के साथ मिलकर इन प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई करता है। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी
शुभम निर्मलकर, उम्र 30 वर्ष निवासी सिकोला बस्ती मोहन नगर।
अशद नोमान मुस्ताक हुसैन, उम्र 42 वर्ष निवासी सतरंजीपुरा थाना लकड़गंज, नागपुर महाराष्ट्र।
