Thursday, January 15, 2026
Home » Blog » कबीरधाम पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टला

कबीरधाम पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टला

कवर्धा के महामाया मंदिर–आंबेडकर चौक में असामान्य व्यवहार से मचा हड़कंप, पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रित

by cgprimenews.com
0 comments
कवर्धा चौक पर पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करते हुए दृश्य

चौक पर अचानक मची अफरा-तफरी

 कबीरधाम। कवर्धा शहर स्थित महामाया मंदिर–आंबेडकर चौक में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने अचानक असामान्य व्यवहार शुरू कर दिया। महिला हाथ में डंडा लेकर राहगीरों और वाहन चालकों से विवाद करने लगी, जिससे कुछ देर के लिए पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

वाहनों को पहुंचाया नुकसान, बस का शीशा टूटा

घटना के दौरान महिला ने कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया और एक स्कूल बस का शीशा भी टूट गया। व्यस्त चौक में अचानक हुए इस घटनाक्रम से यातायात प्रभावित हुआ और आम नागरिकों में भय का माहौल बन गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात काबू में

सूचना मिलते ही थाना कवर्धा (कोतवाली) की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पूरी सतर्कता, संयम और समन्वय के साथ स्थिति को नियंत्रण में लिया। उनकी त्वरित कार्रवाई के चलते किसी भी बड़ी अप्रिय घटना को होने से पहले ही रोक लिया गया। कुछ ही समय में यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई और सामान्य जनजीवन पुनः पटरी पर लौट आया। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई।

चिकित्सकीय जांच के बाद भेजा गया उपचार के लिए

पुलिस द्वारा महिला का तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें उसकी मानसिक स्थिति असामान्य पाई गई। महिला की पहचान, निवास स्थान एवं परिजनों की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी। चिकित्सकीय सलाह और माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उसे सुरक्षित उपचार हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, बिलासपुर भेजा गया।

मानवीय दृष्टिकोण का उदाहरण

कबीरधाम पुलिस की यह कार्रवाई न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता का भी उदाहरण है। पुलिस ने आमजन की सुरक्षा के साथ-साथ पीड़ित महिला के उपचार को भी प्राथमिकता दी।

पुलिस की अपील

कबीरधाम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी असामान्य गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते सुरक्षित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

You may also like