Thursday, January 15, 2026
Home » Blog » महादेव ऑनलाइन बुक मामला: ईडी ने 21.45 करोड़ की संपत्तियां कुर्क कीं

महादेव ऑनलाइन बुक मामला: ईडी ने 21.45 करोड़ की संपत्तियां कुर्क कीं

भारत और दुबई में चल-अचल संपत्तियों पर कार्रवाई, सट्टेबाजी गिरोह पर शिकंजा

by cgprimenews.com
0 comments
महादेव ऑनलाइन बुक मामले में ईडी द्वारा संपत्तियों की कुर्की कार्रवाई

रायपुर। महादेव ऑनलाइन बुक (MOB) अवैध सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 21.45 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। ईडी के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत 10 जनवरी 2026 को अनंतिम कुर्की आदेश (PAO) जारी किया है। यह कार्रवाई देश के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क की जांच का हिस्सा है।

चल और अचल संपत्तियों पर ईडी की कार्रवाई

ईडी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों में 98.55 लाख रुपये की चल संपत्तियां और भारत व दुबई में स्थित 27 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इनमें आवासीय मकान, व्यावसायिक दुकानें, कृषि भूमि और आलीशान अपार्टमेंट शामिल हैं, जिनका कुल मूल्य लगभग 20.46 करोड़ रुपये आंका गया है।

प्रमुख आरोपियों की संपत्तियां जब्त

ईडी ने मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल, जो वर्तमान में फरार है, से जुड़ी दुबई स्थित एक विदेशी संपत्ति (अट्रिया रा) को कुर्क किया है, जिसकी कीमत करीब 6.75 करोड़ रुपये है। वहीं, सौरभ चंद्रकार के करीबी सहयोगी रजत कुमार सिंह की भिलाई और दुबई स्थित संपत्तियां भी जब्त की गई हैं।

पैनल ऑपरेटरों पर भी कार्रवाई

सौरभ आहूजा और विशाल रमानी, जिन्होंने लगभग 100 पैनलों का संचालन किया था, की दुर्ग और भिलाई स्थित संपत्तियां कुर्क की गई हैं। इसके अलावा विनय कुमार और हनी सिंह द्वारा संचालित छह पैनलों से अर्जित अवैध आय के चलते जयपुर और नई दिल्ली में स्थित संपत्तियों के साथ महिंद्रा थार और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे वाहन भी जब्त किए गए हैं।

टेलीग्राम प्रचार और दुबई ऑपरेटर भी जांच के घेरे में

लकी गोयल की राजस्थान स्थित दुकानें और भूखंड तथा दुबई स्थित ऑपरेटर राजा गुप्ता से जुड़ी रायपुर की संपत्ति भी जांच के दायरे में है।

अब तक 2621 करोड़ की संपत्तियां जब्त

ईडी की जांच में सामने आया है कि यह गिरोह टाइगर एक्सचेंज, गोल्ड365 और लेजर247 जैसे डोमेन के जरिए अवैध सट्टेबाजी संचालित करता था। अब तक 175 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है और कुल 2621 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त, फ्रीज या अटैच की जा चुकी हैं। इस मामले में 13 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और 74 संस्थाओं को आरोपी बनाया गया है।

You may also like