Home » Blog » कुनकुरी पुलिस ने पांच गुंडों को किया गिरफ्तार, युवक पर मारपीट का मामला

कुनकुरी पुलिस ने पांच गुंडों को किया गिरफ्तार, युवक पर मारपीट का मामला

गुंडागर्दी करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे, एक साथी फरार

by cgprimenews.com
0 comments
कुनकुरी पुलिस ने गुंडागर्दी मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया

जशपुर। थाना कुनकुरी क्षेत्र में हुई गुंडागर्दी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। आरोपियों ने मामूली विवाद को लेकर प्रार्थी विशाल खाखा और उसके साथियों से मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मामले में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जब्त किया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 09.01.2026 को प्रार्थी विशाल खाखा, उम्र 18 वर्ष, निवासी जोकबहला ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 02.01.2026 की रात शराब भट्ठी कुनकुरी के पास मामूली विवाद के कारण छह युवकों ने मिलकर मारपीट की और गाली-गलौज की। प्रार्थी और उसके साथियों पर हमला किया गया, जिससे प्रार्थी के पीठ, सीने, सिर और हाथ में चोट आई।

पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर पाँच आरोपियों को हिरासत में लिया। इनके नाम हैं:

  1. मो. अलतलम उर्फ बादल, 22 वर्ष, कुनकुरी

  2. नौशाद, 24 वर्ष, ग्राम बंदरभदरा

  3. अहमद रजा, 25 वर्ष, लंबीटोली

  4. मो. फैजान खान, 19 वर्ष, आजाद मोहल्ला

  5. अमित दास, 25 वर्ष, ढोढ़ी डांड

एक अन्य साथी आरोपी अभी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

पुलिस कार्रवाई

  • आरोपी पुलिस पूछताछ में अपराध स्वीकार कर चुके हैं

  • घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG-14-MC-8781 जप्त

  • आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

टीम की भूमिका

कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव, उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक छवि कांत पैंकरा, आरक्षक जितेन्द्र गुप्ता, गणेश यादव, नंदलाल यादव और नगर सैनिक अजय श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कुनकुरी क्षेत्र में पुलिस किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी।

You may also like