सरहदी इलाकों में पुलिस की कड़ी निगरानी
जशपुर, 17 दिसंबर 2025।
धान खरीदी सीजन के बीच अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। थाना लोदाम और बागबहार क्षेत्र में की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक पिकअप, एक ट्रक और एक ट्रैक्टर से कुल 580 बोरियों में 342 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत 7 लाख 86 हजार 600 रुपये बताई गई है। सभी मामलों में धान और वाहन को आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है।
लोदाम क्षेत्र में ट्रक और पिकअप पकड़ा
दिनांक 17 दिसंबर की रात करीब 9 बजे लोदाम पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आबकारी बैरियर पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध ट्रक क्रमांक CG-14-MD-5550 को रोका गया। तलाशी में ट्रक से 440 बोरी में 300 क्विंटल धान मिला। चालक एकुल अंसारी (24 वर्ष), निवासी रांची, झारखंड कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
इसी क्रम में सुबह पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर पिकअप वाहन क्रमांक JH-03-AR-6813 पकड़ा गया, जिसमें 40 बोरी में 2 क्विंटल धान लोड था। चालक भी दस्तावेज नहीं दिखा सका।
बागबहार में बिना टोकन ट्रैक्टर जब्त
दिनांक 16 दिसंबर की शाम थाना बागबहार पुलिस ने ग्राम बिरिमडेगा के पास संदिग्ध ट्रैक्टर क्रमांक CG-13-AM-6642 को रोका। ट्रैक्टर में 100 बोरी में 40 क्विंटल धान था। चालक द्वारा न तो बिक्री टोकन और न ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किया गया।
अब तक 1500 क्विंटल धान जब्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि अवैध धान परिवहन पर पुलिस की सख्त निगरानी जारी है। अब तक पुलिस 6 ट्रक, 19 पिकअप और 1 ट्रैक्टर से 1500 क्विंटल से अधिक धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप चुकी है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।