Home » Blog » जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध धान परिवहन, 30 क्विंटल धान जब्त

जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध धान परिवहन, 30 क्विंटल धान जब्त

पिकअप वाहन सहित 60 बोरी धान जप्त, जिला प्रशासन को सौंपा

by cgprimenews.com
0 comments
जशपुर पुलिस ने अवैध धान परिवहन करते पिकअप वाहन को जब्त किया

जशपुर। पुलिस ने चौकी उपरकछार क्षेत्र में एक पिकअप वाहन से 60 बोरी में 30 क्विंटल धान जप्त किया। पुलिस के अनुसार जप्त धान की कीमत लगभग ₹69,000 है। पिकअप चालक पुलिस को देखकर भाग गया, लेकिन वाहन और धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंपा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 09.01.2026 को मुखबीर से सूचना मिली कि संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH-01-GH-8011 गढ़वा मुड़ा के ग्रामीण रास्तों से झारखंड से छत्तीसगढ़ की ओर धान ले जा रहा है। पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहन रोकने का प्रयास किया, पर चालक भाग गया।

पुलिस ने पिकअप और उसमें लोड 30 क्विंटल धान को जप्त किया। जप्त धान पिकअप मालिक रंजीत साहू और धान मालिक शिवम यादव (25) के नाम से था, लेकिन वैध दस्तावेज व मंडी टोकन पेश नहीं किया जा सका।

पुलिस कार्रवाई

जप्त वाहन: पिकअप वाहन क्रमांक JH-01-GH-8011, जप्त धान: 60 बोरी, कुल 30 क्विंटल, जप्त धान की कीमत: लगभग ₹69,000, कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया

टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपरकछार सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक सुखनाथ भगत, और आरक्षक शिव कुमार महतो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में सरहदी राज्यों से अवैध धान परिवहन पर पुलिस की निगरानी निरंतर जारी है। अब तक 35 वाहनों से 2,120 क्विंटल धान पकड़ा जा चुका है।

You may also like