Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह पकड़ा, सोना-चांदी बरामद

जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह पकड़ा, सोना-चांदी बरामद

थाना चांपा व साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना गलाने के उपकरण भी जब्त — तीन अन्य आरोपी फरार।

by cgprimenews.com
0 comments
“जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा चोरी का माल और आरोपी गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई”

अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश

जांजगीर-चांपा। जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर जिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना चांपा एवं साइबर टीम की सक्रियता से चोरी के मामले में शामिल दो चोर और एक खरीददार सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गया सोना-चांदी तथा सोना गलाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

चोरी की घटना और शिकायत

प्रार्थी धनीराम देवांगन, निवासी आनंद विहार कॉलोनी सिवनी चापा ने 8 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे तो घर का ताला टूटा मिला और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो चुके थे। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की संयुक्त टीम की जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS), एएसपी उमेश कश्यप, SDOP यदुमणी सिदार के निर्देशन में चांपा थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कोरबा से दो आरोपी —

1. सत्य प्रकाश महंत (19 वर्ष)

2. मोहन मिंज (24 वर्ष)
को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए जेवरात अनिल काले (44 वर्ष) सोनार के पास बेचने की जानकारी दी।

 

सोनार भी गिरफ्तार, सोना गलाने के उपकरण जब्त

निशानदेही पर सोनार अनिल काले को भी पकड़ा गया। उसके पास से सोना गलाने के उपकरण व गला हुआ सोना-चांदी बरामद किया गया। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। गिरोह के तीन अन्य सदस्य अब भी फरार हैं।

कार्रवाई में शामिल टीम

निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, निरीक्षक सागर पाठक, उपनिरीक्षक दादुरैया ठाकुर सहित पुलिस टीम के कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

You may also like