Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » जगदंबा ज्वेलर्स चोरी प्रयास नाकाम, साइबर सेल सम्मानित

जगदंबा ज्वेलर्स चोरी प्रयास नाकाम, साइबर सेल सम्मानित

सदर रोड स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरी की कोशिश नाकाम, तत्पर पुलिस कार्रवाई से बची बड़ी वारदात

by cgprimenews.com
0 comments
अंबिकापुर में जगदंबा आभूषण भंडार चोरी प्रयास का खुलासा करने वाली साइबर सेल टीम का सम्मान

अंबिकापुर। सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण भंडार में चोरी का प्रयास करने वाले बुर्काधारी चोर को गिरफ्तार किए जाने पर सराफा व्यापारियों ने साइबर सेल अंबिकापुर एवं कोतवाली पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है। व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पुलिस टीम को स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

CCTV और तकनीकी जांच से आरोपी तक पहुंची पुलिस

मामला दिनांक 13 दिसंबर 2025 का है, जब रात करीब 11 बजे चोर ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे और बिजली कनेक्शन का तार काटकर चोरी का प्रयास किया। इस संबंध में थाना कोतवाली अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 943/25, धारा 305(A) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने शहर के 100 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पूरी तैयारी से आया था चोर

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वेल्डिंग कटर की मदद से दुकान के वेंटिलेशन को काटकर चोरी करने की योजना बना रहा था। कुछ औजार घर पर छूट जाने और पुलिस गश्त की आवाजाही से घबराकर वह मौके से भाग गया था। पुलिस ने आरोपी की तलाशी में वेल्डिंग मशीन, प्लायर, वायर कटर, टॉर्च, वायर एक्सटेंशन सहित अन्य उपकरण बरामद किए।

सराफा व्यापारियों ने किया सम्मान

दिनांक 23 दिसंबर 2025 को जगदंबा आभूषण भंडार के संचालक कृष्ण प्रसाद सोनी व राजा सोनी सहित सराफा व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल से भेंट की। एसएसपी ने इस सफलता का श्रेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों और नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के मार्गदर्शन में कार्यरत साइबर सेल टीम को दिया। व्यापारियों ने टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके त्वरित व प्रभावी कार्य की सराहना की।

ad

You may also like