Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » CG में 6 वीं की आदिवासी छात्रा से स्कूल के लड़कों ने किया गैंगरेप, तबीयत बिगड़ी तो हुआ प्रेग्नेंसी का खुलासा

CG में 6 वीं की आदिवासी छात्रा से स्कूल के लड़कों ने किया गैंगरेप, तबीयत बिगड़ी तो हुआ प्रेग्नेंसी का खुलासा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@सरगुजा. बलरामपुर में एक 6वीं की छात्रा की छात्रा से गैंगरेप (Minor girl gang rape) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गैंगरेप करने वाले भी नाबालिग छात्र हैं। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा उस वक्त हुआ जब अचानक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। जब डॉक्टरों ने जांच किया तो उसके प्रेंग्नेट होने का खुलासा हुआ। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। जैसे ही इस मामले का पता चला तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मामले में दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ गैंग रेप का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपी पिछले कुछ माह से छात्रा से रेप कर रहे थे। घटना कोरंधा थाना क्षेत्र की है।

Read more: दुर्ग में बेटी के बर्थडे पर पिता ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, नेक काम को सपोर्ट करने पहुंचे SP, किया रक्तदान

तबीयत बिगड़ रही थी बार-बार
निजी स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो डॉक्टर से उसकी जांच कराई गई। जांच के बाद उसके प्रेग्नेंट होना बताया गया। इससे परिजन सकते में आ गए। इसकी सूचना कोरंधा पुलिस को दी गई। कोरंधा थाना प्रभारी विरासत कुजुर ने बताया कि छात्रा से महिला जांच अधिकारियों ने बात की तो उसने हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र और एक बाहर रहने वाले स्कूली छात्र द्वारा कुछ माह पूर्व गैंगरेप करने और कई बार अलग-अलग रेप करने की जानकारी दी है।

Read more: भिलाई-दुर्ग की गलियों में 100-100 रुपए में गांजा की पुडिय़ा बेचने वाली महिला और युवक गिरफ्तार

घर गई थी तब भी बिगड़ा थी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, कोरंधा थानाक्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल में छात्रा कक्षा छठवीं में पढ़ती है। निजी स्कूल के संचालक का हॉस्टल भी है, जहां एक कमरे में लड़के और दूसरे में लड़कियां रहती हैं। पीडि़त आदिवासी छात्रा दीपावली की छुट्टी में घर गई थी, जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने जड़ी-बूटी से उसका उपचार कराया था। छात्रा के स्वस्थ होने पर उसे फिर से हॉस्टल भेज दिया गया था।

You may also like