Home » Blog » भिलाई में भगवा पहनकर भीख मांगने वाले निकले मुस्लिम, तंबूरा बजाकर कह रहे थे राम-राम

भिलाई में भगवा पहनकर भीख मांगने वाले निकले मुस्लिम, तंबूरा बजाकर कह रहे थे राम-राम

दरगाह के पास से एक और व्यक्ति पकड़ाया

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Muslim men were begging in Bhilai while pretending to be Hindus दुर्ग जिले में भगवा कपड़े पहनकर साधु के भेष में घर-घर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला। जिसे लेकर जमकर बवाल हो गया। बजरंग दल की शिकायत के बाद यूपी के रहने वाले दो व्यक्तियों को जामुल थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। वहीं दोनों को तुरंत छत्तीसगढ़ छोड़कर वापस अपने गांव लौटने कह दिया गया है।

दरगाह में बिना एंट्री किए रूके थे

दरअसल पूरी घटना चंद्रा-मौर्या टॉकिज के पास दरगाह की है। जानकारी के अनुसार यूपी के रहने वाले दो व्यक्ति बिना एंट्री दर्ज किए दरगाह में रूके थे। साधु का भेष धारण कर तंबूरा बजाते हुए “राम-राम” और “जय श्रीराम” का उद्घोष कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों को उस पर शक हुआ। लोगों ने शंका दूर करने के लिए उससे सवाल पूछा कि भगवान राम के पिता का नाम क्या था? वह इसका जवाब नहीं दे सका।

यूपी पुलिस से दोनों के बारे में जानकारी जुटाई

इसके बाद लोगों ने दूसरा सवाल किया कि लंका को किसने जलाया था? साधु के भेष में युवक इसका भी जवाब नहीं दे सका। इसके बाद लोगों ने गायत्री मंत्र पूछा। युवक घबरा कर रोने लगा और उसे छोड़ देने की बात कहने लगा। तब जाकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब आधार कार्ड देखा तो उसमें वह मुस्लिम निकला। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। यूपी पुलिस से दोनों व्यक्तियों की जानकारी जुटाई और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

पुलिस कर रही है पूछताछ

इस मामले पर सीएसपी छावनी प्रशांत पैकरा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। संदेह के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

You may also like