Home » Blog » नाबालिग से अनैतिक कृत्य, बालक बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया

नाबालिग से अनैतिक कृत्य, बालक बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया

राजनांदगांव जिले के बोरतलाब थाना क्षेत्र का मामला, आरोपी बालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

by cgprimenews.com
0 comments
बलौदाबाजार–भाटापारा पुलिस सड़क सुरक्षा रील/वीडियो प्रतियोगिता

नाबालिग से अपराध का गंभीर मामला सामने आया

राजनांदगांव। जिले में नाबालिग बालिका के साथ अनैतिक कृत्य का गंभीर मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। मामला थाना बोरतलाब क्षेत्र से संबंधित है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा गंभीरता से की जा रही है।

पीड़िता की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने पुलिस चौकी चिचोला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि गांव के ही एक लड़के ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए, जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई। सामाजिक लोकलाज के भय के चलते घटना की तत्काल सूचना पुलिस को नहीं दी गई।

डिलीवरी के बाद हुआ मामले का खुलासा

पीड़िता को रिश्तेदार के घर भेज दिया गया था, जहां बच्चे की डिलीवरी के बाद उसके चाचा-चाची ने नवजात को किसी जरूरतमंद को सौंप दिया। बाद में मामले की जानकारी सामने आने पर पुलिस को सूचना दी गई। चूंकि घटना स्थल थाना बोरतलाब क्षेत्र में आता है, इसलिए अग्रिम विवेचना की कार्रवाई बोरतलाब थाना पुलिस द्वारा की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोरतलाब निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास द्वारा विशेष टीम गठित की गई। आरोपी बालक की पतासाजी के लिए मुखबिर तैनात किए गए।

जुर्म स्वीकारने पर भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

दिनांक 08 जनवरी 2026 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी बालक को उसके घर से पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधि से संघर्षरत बालक के रूप में गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

अन्य आरोपियों पर भी होगी कार्रवाई

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मामले की विवेचना जारी है।

इनकी रही अहम भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, आरक्षक वेद प्रकाश रत्नाकर एवं आरक्षक नितिन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may also like