अवैध शराब बिक्री का खुलासा
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना हथबंद पुलिस ने ग्राम लावर में शराब की तस्करी कर उसे अवैध रूप से बिक्री कराने के मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, गवाहों से पूछताछ एवं विवेचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
32 पाव देसी मसाला शराब जप्त
प्रकरण की शुरुआत 16 सितंबर 2025 को हुई, जब थाना हथबंद पुलिस ने आरोपी संत कुमार उर्फ सनत पारधी को ग्राम लावर में अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से ₹3520 कीमत की 32 पाव देसी मसाला शराब जप्त की गई। इस संबंध में अपराध क्रमांक 195/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 111 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
संगठित गिरोह का हुआ खुलासा
विवेचना के दौरान पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि आशुतोष उर्फ भोला मिश्रा, राकेश भंडरी एवं रूपेन उर्फ पकरू भंडरी संगठित रूप से शराब उपलब्ध कराकर संत पारधी के माध्यम से ग्राम लावर में अवैध बिक्री करा रहे थे।
तीनों आरोपी न्यायिक प्रक्रिया में
परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अवैध शराब बिक्री से लाभ कमाने की बात स्वीकार की। तीनों आरोपियों को 15 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण में अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।
आरोपियों के नाम:
-
आशुतोष उर्फ भोला मिश्रा (20 वर्ष), निवासी शंकर नगर, सिमगा
-
राकेश भंडरी (20 वर्ष), निवासी ग्राम लावर, थाना हथबंद
-
रूपेन उर्फ पकरू भंडरी (26 वर्ष), निवासी ग्राम लावर, थाना हथबंद