अंबिकापुर। एक इंस्टाग्राम पोस्ट, एक इमरजेंसी अलर्ट और पुलिस की त्वरित कार्रवाई, इन तीन कड़ियों ने मिलकर एक अनमोल जिंदगी बचा ली। दरअसल, एक युवक आत्महत्या करने जा रहा था, उसने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी। जिसका अलर्ट मिलते ही साइवर सेल की टीम एक्शन में आई और युवक को बचा लिया। पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि युवक ने अपने दोस्त को 2 लाख रुपए दिए थे। लेकिन वह रुपए नहीं लौटा रहा था। यही नहीं, उसने रुपए देने से भी मना कर दिया था। इससे परेशान होकर युवक आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाना चाह रहा था। यह बातें उसने अपने इंस्टाग्राम पर लिख दी और कहा कि शाम 7 बजे लाइव फांसी लगाऊंगा। इंदौर साइबर सेल की सूचना पर युवक को ऐसा करने से रोका गया।
पार्षद के सहयोग से घर तक पहुंची पुलिस टीम
इस बात की जानकारी जैसे ही साइबर सेल को हुई उन्होंने तुरंत युवक के निवास का पता लगाने के लिए, पुलिस टीम ने स्थानीय पार्षद कलीम से संपर्क किया और उनका सहयोग लिया। पार्षद कलीम के मार्गदर्शन से, पुलिस टीम तत्काल युवक के घर तक पहुंचने में सफल रही। पुलिस दल ने युवक के माता-पिता की उपस्थिति में उसे समझाया-बुझाया और फांसी लगाने जा रहे युवक की जान बचाई।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए हेल्पलाइन
सरगुजा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि आप या आपका कोई जानने वाला मानसिक तनाव से जूझ रहा है या आत्महत्या जैसे विचार आ रहे हैं, तो कृपया मदद लें। आत्महत्या की रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए आरोग्य सेवा स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क करें। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है और पूरी तरह गोपनीय है।

