भरूवाडीह में प्राणघातक हमला
ग्राम भरूवाडीह में पति-पत्नी द्वारा प्रार्थी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया। आरोपियों ने प्रार्थी को धमकी देते हुए स्टील रॉड और धारदार चाकू से प्राणघातक वार कर गंभीर चोट पहुँचाई।
रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के 6 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने प्रार्थी को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के साथ रॉड और चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की।

कानूनी कार्यवाही
थाना पलारी में अपराध क्रमांक 07/2026 धारा 296, 351(2), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपियों भागवत बंजारे (31 वर्ष) और सोनिया बंजारे (35 वर्ष), ग्राम भरूवाडीह को न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल भेज दिया गया।
पुलिस की भूमिका
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर तुरंत पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और प्रार्थी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क करें।