ग्राम टेमरी में दिल दहला देने वाली घटना
कसडोल। थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेमरी में घरेलू विवाद के चलते पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी ने टंगिया के लकड़ी के बेठ से हमला कर अपनी पत्नी की जान ले ली। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को महज 2 घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया।
रिपोर्ट पर दर्ज हुआ हत्या का मामला
दिनांक 04 जनवरी 2026 की रात्रि आरोपी मोतीलाल पारधी द्वारा अपनी पत्नी मृतिका मेहतरीन पारधी के साथ विवाद किया गया। विवाद के दौरान आरोपी ने आवेश में आकर टंगिया के लकड़ी के बेठ से मारपीट की, जिससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना की सूचना पर प्रार्थी राजेश पारधी की रिपोर्ट के आधार पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 15/2026, धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस टीम तत्काल ग्राम टेमरी पहुंची और घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। मौके से हत्या में प्रयुक्त सामग्री सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए। साथ ही ग्रामीणों से भी विस्तृत पूछताछ की गई, जिससे घटना की पुष्टि हुई।
आरोपी ने किया अपराध स्वीकार
हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि लड़ाई-झगड़े के दौरान गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी पर टंगिया के लकड़ी के बेठ से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आरोपी को 05 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी का विवरण
आरोपी का नाम मोतीलाल पारधी, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम टेमरी, थाना कसडोल है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।