Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » वर्दी में इंसानियत: भवन की दीवार गिरने से दबे युवक की पुलिस ने बचाई जान

वर्दी में इंसानियत: भवन की दीवार गिरने से दबे युवक की पुलिस ने बचाई जान

भिलाई-3 के सीएसईबी कॉलोनी में हादसा, थाना प्रभारी अंबर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे, घायल युवक को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया

by cgprimenews.com
0 comments
िलाई-3 सीएसईबी कॉलोनी में दीवार गिरने की घटना के बाद पुलिस द्वारा घायल युवक को मलबे से बाहर निकालते हुए

हादसे से मचा हड़कंप

भिलाई-3 स्थित सीएसईबी कॉलोनी के एक जर्जर भवन में अचानक दीवार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। दीवार के मलबे में एक व्यक्ति दब गया, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप फैल गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। (Humanity in uniform: Police saves life of youth buried under falling wall of building)

यह भी पढ़ेः नशीली दवाइयों की बिक्री के आरोप में 6 गिरफ्तार, कोतवाली थाने में हंगामा

 पुलिस की त्वरित और मानवीय कार्रवाई

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंबर सिंह आरक्षक बंटी सिंह और पोषण साहू के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। यह राहत कार्य बेहद संवेदनशील था, क्योंकि मलबा और गिरने का खतरा बना हुआ था।

 घायल को पहुंचाया अस्पताल

घायल व्यक्ति की पहचान अमर मन्कुपिया, निवासी बजरंगपारा, अटल निवास के रूप में हुई है। हादसे में उसके पैर में गंभीर चोट आई है, जिससे फ्रैक्चर होना बताया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवाया।

 वर्दी में दिखी इंसानियत

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की खुले दिल से सराहना की। समय पर पहुंचकर जान बचाने वाली इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि पुलिस की वर्दी सिर्फ कानून का प्रतीक नहीं, बल्कि इंसानियत और सेवा भाव की पहचान भी है।

ad

You may also like