रायपुर. CG Prime News@छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जेईई और नीट की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है। कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन कैमपेन स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी में भाग लेते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि केंद्र सरकार लाखों छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने जा रही है। उन्होंने कोरोना के कारण जेईई और नीट की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की।
गृहमंत्री ने कहा, जेईई और नीट की परीक्षाओं में केंद्र सरकार द्वारा लाखों छात्र के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है। इस महामारी के समय जेईई और नीट की परीक्षा लेने का निर्णय सरासर अनुचित है और इस फैसले से केंद्र सरकार परीक्षार्थियों के स्वाथ्य से खिलवाड़ कर रही है। केंद्र सरकार लाखों छात्रों के विषय में लगातार पूछे जा रहे सवालों का उचित जवाब दें। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा क्या सरकार इस बात की गारंटी दे सकती है कि परीक्षा देने वाला छात्र और ड्यूटी में लगे स्टाफ कोविड संक्रमण की चपेट में नहीं आएंगे। देशभर में कांग्रेस जेईई और नीट की परीक्षाएं कराने के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।