भिलाई. CG Prime News @बीएसपी से कॉपर वायर चोरी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस की नजरों से बचने कॉपर केबल को शमशान घाट में छिलाई कर रहे थे। टीआई नवी मोनिका पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। आरोपियों के कब्जे से 153 किलो तांबा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1,4), 379 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।
टीआई नवी मोनिका ने बताया कि थाना ज्वाइन करते ही यह सूचना मिली कि प्लांट में चोरी करने वाले सक्रिय हैं। तत्काल टीम गठित कर चोरों पर नजर रखने को कहा। इसी बीच भनक लगी कि बारिश में कुछ लोग मोरिद शमशान घाट के पास इकट्ठा है। तत्काल टीम के साथ मौके पर दबिश दी। मोरिद निवासी आरोपी कौशल ठाकुर, घनश्याम विश्वकर्म, भोला ठाकुर उर्फ कामता, जोतेश्वर सारधी, ईश्वर ठाकुर और लेखराम यादव को पकड़ लिया। मौके पर सभी मिलकर कापर केबल की छिलाई कर रहे थे और तार को छुपाकर रखे थे। रात में केबल को जलाने वाले थे। इसके पहले ही पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से 11 बंडल इलेक्ट्रिक केबल (130 किलो ग्राम) बरामद किया।