Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » होली जलाने नहीं मिली जगह तो शराब के नशे में लड़कों ने स्मृति वाटिका ही जला दी, दो दिन में भी नहीं बुझ पाई आग

होली जलाने नहीं मिली जगह तो शराब के नशे में लड़कों ने स्मृति वाटिका ही जला दी, दो दिन में भी नहीं बुझ पाई आग

by CG Prime News
0 comments

मुंगेली। Fire in forest सकरी के पास मौजूद स्मृति वाटिका वन में रविवार को आगजनी की घटना हो गई। आगजनी के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। होली के दौरान अधिकांश लोग अपने घरों में थे, जबकि असामाजिक तत्व खुले में घूम रहे थे। सूनेपन की परिस्थितियों में जंगल में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया। हालांकि, अभी भी सूखी पत्तियों में आग सुलग रही है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Fire in forest गांवों में फैली दहशत

सामाजिक वानिकी के अधिकारी के द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसकी मदद से आग पर नियंत्रण पाने मे सफलता मिली। लेकिन जंगल में कई स्थानों पर आग अभी भी सुलग रही है। वन विभाग की टीमें स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हर साल गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन इस बार वन विभाग इसे रोकने में नाकाम साबित हुआ। Fire in forest स्थानीय लोग इस घटना से चिंतित हैं, क्योंकि इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, बल्कि आसपास के गांवों के लिए भी खतरा बढ़ जाता है।

जीव जंतुओं को हुआ बड़ा नुकसान

इस आग से हरे-भरे जंगल का बड़ा हिस्सा खाक हो गया, बल्कि यहां रहने वाले जीव-जंतुओं का भी प्राकृतिक आवास प्रभावित हुआ है। Fire in forest आग लगने से कई पक्षी और छोटे जीव अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने मजबूर हुए। फिलहाल, प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है कि आग दुर्घटनावश लगी या फिर यह शरारती तत्वों की करतूत है। इसका पता लगाया जाएगा।वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे जंगल में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

You may also like