Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » सोमनी रोड पर तेज रफ्तार हाइवा का कहर, युवक-युवती की मौत

सोमनी रोड पर तेज रफ्तार हाइवा का कहर, युवक-युवती की मौत

भिलाई के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में मेहंदी बाड़ी के सामने दर्दनाक सड़क हादसा, तेज गति और लापरवाही बनी वजह

by cgprimenews.com
0 comments
सोमनी रोड पर हाइवा की टक्कर से क्षतिग्रस्त वाहन और घटनास्थल

सड़क हादसा में एक युवती गंभीर घायल

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत सोमनी रोड पर गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा मेहंदी बाड़ी के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने लिफ्ट लेकर जा रहे युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। (A speeding Hiva wreaks havoc on Somani Road, killing a young man and a woman)

यह भी पढ़ेः नशीली दवाइयों की बिक्री के आरोप में 6 गिरफ्तार, कोतवाली थाने में हंगामा

तेज रफ्तार हाइवा बनी काल

भिलाई तीन टीआई अंबर सिंह भरद्वाज ने बताया कि हाइवा वाहन क्रमांक CG 04 LS 9146 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 105 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों और घायल की पहचान

टीआई ने बताया कि मृतकों की पहचान भूमिका बंजारे (24), निवासी ग्राम गनियारी और सुमित धीवर (25), निवासी ग्राम फूंडा, पाटन के रूप में हुई है। वहीं कुमारी सनोज सोनकर (23), निवासी ग्राम गनियारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

नौकरी की तलाश में निकले थे

पुलिस ने बताया कि भूमिका और सनोज नौकरी की तलाश में भिलाई आए थे। लौटते समय उन्होंने लिफ्ट ली थी और सुमित उन्हें छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान सोमनी रोड पर यह दर्दनाक हादसा हो गया।

ad

You may also like