Sunday, January 18, 2026
Home » Blog » मछली पकडऩे गए पिता-पुत्र और बच्चे को हाईवा ने कुचला, तीनों की मौत

मछली पकडऩे गए पिता-पुत्र और बच्चे को हाईवा ने कुचला, तीनों की मौत

मुरूम लोड हाईवा ने खोया कंट्रोल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Road accident in Raipur, three people killed रायपुर में एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना रायपुर-आरंग नेशनल हाईवे 53 की है। मृतकों में एक छह साल का मासूम भी शामिल है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

मछली पकडऩे गए थे तीनों

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान श्रवण जलक्षत्री (40), मंगलू जलक्षत्री (28) और तिलक जलक्षत्री (6) के रूप में हुई है। सभी आरंग के रहने वाले थे। श्रवण जलक्षत्री और मंगलू जलक्षत्री पिता-पुत्र थे। मछली पकडऩे गए थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

मौत के बाद परिजनों ने किया हाईवे जाम

हादसे के बाद परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने मुआवजा और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। चक्काजाम की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों को समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म हुआ। पुलिस ने सड़क पर बिखरे शवों के अवशेष इक_ा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी भेजा है।

मुरूम लोड हाईवा ने खोया कंट्रोल

स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद हाईवा ड्राइवर मौके से भाग गया, लेकिन हाईवा को मौके पर छोड़ गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी आरंग पुलिस को दी। दरअसल आरंग के बागेश्वर पारा निवासी श्रवण जलक्षत्री और मंगलू जलक्षत्री शुक्रवार सुबह मछली पकडऩे के लिए गए थे। उनके साथ 6 साल का तिलक भी था। निसदा मोड़ के पास बाइक रांग साइड से पुल की ओर जा रही थी। वहीं महासमुंद की तरफ से मुरुम लोड हाईवा तेज रफ्तार में आ रहा था।

इस दौरान सुबह-सुबह हाईवा ने कंट्रोल खो दिया और बाइक सवार तीनों लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीनों लोग बाइक से दूर जाकर गिरे। वहीं हाईवा का टायर भी चढ़ गया, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। लाशें टुकड़ों में बंट गई। सड़क खून से लाल हो गई।

You may also like