Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Girl raped: पहले बलात्कार, फिर मंगलसूत्र पहनाकर मांग में भर दी सिंदूर, बाद में की ऐसी करतूत कि जाना पड़ा जेल

Girl raped: पहले बलात्कार, फिर मंगलसूत्र पहनाकर मांग में भर दी सिंदूर, बाद में की ऐसी करतूत कि जाना पड़ा जेल

by CG Prime News
0 comments

अंबिकापुर. पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने पहले तो युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार (Girl raped) किया। जब युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने उसे मंगलसूत्र पहना दिया और मांग में सिंदूर भर दी। अब वह युवती से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। अंत में उसने युवती से मारपीट शुरु कर दी और उसे घर से भगा दिया। युवती ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एक युवती की पहचान 3 साल पूर्व पड़ोस में रहने वाले युवक से हुई थी। युवक उससे अक्सर बातचीत करता था। इसी बीच पिछले साल युवक ने युवती से कहा कि वह उससे शादी करेगा। युवक की बातों में युवती आ गई तो युवक ने उससे बलात्कार (Girl raped) किया।

इसके बाद से युवक जबरन युवती के घर आ जाता था और उससे बलात्कार करता था। इसी बीच अगस्त 2024 में युवक ने पीडि़ता की मांग में सिन्दूर भर दिया और गले में मंगलसूत्र पहनाकर कहा कि अब वह उसकी पत्नी हो गई है। इसके बाद से वह लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा।

Girl raped: मारपीट कर घर से निकाला

इसी बीच कुछ महीने बाद युवक ने युवती से गाली-गलौज श्ुारु कर दी और उससे मारपीट करने लगा। उसने युवती को कहा कि वह उसे साथ नहीं रखेगा। इसके बाद घर से उसे भगा (Girl raped) दिया।

युवती ने 31 जनवरी को मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 82, 296, 351(2), 115(2) के तहत अपराध दर्ज किया। इसी बीच पुलिस ने 2 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ad

You may also like