Thursday, December 4, 2025
Home » Blog » भिलाई में गोदाम से कॉपर तार चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार, 52 किलो कॉपर वायर जब्त

भिलाई में गोदाम से कॉपर तार चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार, 52 किलो कॉपर वायर जब्त

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Gang stealing copper wire from warehouse in Bhilai arrested, 52 kg of copper wire seized दुर्ग जिले के भिलाई तीन में गोदाम से कॉपर वायर चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 किलो कॉपर वायर जब्त किया है। पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियेंा ने हर्ष इंडस्ट्रीज अकलोरडीह से कॉपर वायर पार किए थे।

हर्ष इंडस्ट्रीज में हुई थी चोरी

थाना पुरानी भिलाई से मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को हर्ष इंडस्ट्रीज अकलोरडीह प्रबंधन की तरफ से चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर थाने में पंजीबद्ध अपराध की धारा 331 (4) 305 (ए) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया गया। शिकायत में बताया गया कि 15 नवंबर को हर्ष इंड्रस्टीज अकलोरडीह के गोडान में बिजली का कॉपर वायर कम होना पाया गया।

वीडियो फुटेज में दिखे आरोपी

कम्पनी का वीडियो फुटेज चेक करने पर कुछ आज्ञात आरोपीयों द्वारा कम्पनी अंदर प्रवेश कर बिजली की कॉपर वायर को दिनांक 9.11.2025 से 14.11.2025 तक चोरी करना पाया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इस बीच मुखबिर की सूचना पर आरोपीयों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 52 किलो कॉपर तार जब्त किया गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. डी. वेंकटेश उम्र 24 साल, निवासी-जोन. 1 सेक्टर 11, थाना छावनी,
2. डी. विवेक उम्र 23 साल, निवासी- सुभाष नगर नंदनी रोड छावनी
3. के. शांता राव उम्र 25 साल, निवासी- देना बैंक के पीछे छावनी
4. रवि विश्वकर्मा उम्र 21 साल, निवासी- गौतम नगर खुर्सीपार
5. एक आपचारी बालक

You may also like