कुम्हारी बाजार में आग से हड़कंप
कुम्हारी। कुम्हारी बाजार चौक स्थित बारदाना दुकान में बुधवार रात करीब 9.50 बजे अचानक आग लग गई। दुकान संजू निषाद की बताई जा रही है, जहां आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तत्काल कुम्हारी पुलिस और दुर्ग अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को दी गई।
दमकल की त्वरित प्रतिक्रिया ने बचाई बड़ी जनहानि
पुलिस की सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन दल की एक दमकल टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। दल प्रभारी धनु यादव के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों—संतोष मडरिया, नरोत्तम टंडन, राजूलाल और रमेश—ने बड़ी बहादुरी से भीतर घुसकर बारदाना में लगी आग पर पानी की तेज बौछार की।
सिर्फ एक गाड़ी पानी से आग को पूरी तरह काबू में कर लिया गया और उसे आसपास की दुकानों व बड़े क्षेत्र में फैलने से रोक दिया गया।
लाखों का नुकसान, पुलिस कर रही जांच
हालांकि आग पर नियंत्रण पा लिया गया, लेकिन दुकान में रखे बारदाना और अन्य सामान आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए। अनुमान है कि नुकसान लाखों रुपये का हो सकता है।
कुम्हारी पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।
अधिकारियों का बयान
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने समय पर पहुंचकर एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक ली। स्पॉट पर किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो टीमवर्क और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।